About Me

Jun 30, 2008

मैं ताकत हूँ

मैं ताकत हूँ,
ढाई किलो का हाथ हूँ,रिश्ते में तुम्हारा बाप हूँ ,
मैं ताकत हूँ ,
अजूबा हूँ ,दीवार हूँ ,शक्ति हूँ ,सरकार हूँ ,
मैं ताकत हूँ ,
रक्तपात हूँ ,घमासान हूँ ,युद्ध का मैदान हूँ,
मैं ताकत हूँ ,
काम हूँ ,क्रोध हूँ,प्रज्वलित प्रतिशोध हूँ,
मैं ताकत हूँ ,
घमंडी हूँ,चूर हूँ,कुचलता हूँ,मजबूर हूँ,
मैं ताकत हूँ ,
लालच हूँ,व्यापार हूँ,दुनिया की रफ्तार हूँ,
मैं ताकत हूँ ,
सोना हूँ ,तेल हूँ,पैसों का खेल हूँ,
मैं ताकत हूँ ......मैं ताकत हूँ ......मैं ताकत हूँ ......

2 comments:

My Foot? said...

"अजूबा हूँ ,दीवार हूँ ,शक्ति हूँ ,सरकार हूँ|"
Whoa! The Amitabh Bacchan touch to it.

Very well written.

Unknown said...

Gee ...thanx